Virat Kohli tried to unsettle Nathan Lyon in the off-spinner's first over. However, Lyon managed a wicket of the final delivery by trapping Ambati Rayudu in front. Rayudu completely missed a straight delivery while going for a flick off his pads. He went for the review but the on-field decision stayed. Rayudu has to walk back for 18, back-to-back failures for the India No. 4.
अंबति रायडू को नाथन लियोन ने एलबीडब्ल्यू करते हुए भारत को तीसरा झटका दे दिया, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही और पारी के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा खाता खोले बिना ही आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद शिखऱ धवन और कप्तान कोहली के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई। 21 के स्कोर पर धवन को ग्लेन मैक्सवेल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजने का काम किया। अंबाती रायडू भी कुछ खास नहीं कर सकें और 18 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर एलबीडब्लयू आउट हो गए।
#IndiavsAustralia #2ndODI #NathanLyon #AmbatiRayudu